Posts

Showing posts from January, 2022

Kidney Marij Creatinine Ko Control Kaise Karen?

Image
किडनी की बीमारी को दूर करने के लिए सबसे जरुरी है कि आप अपने शरीर में क्रिएटिनिन के स्तर को सामान्य रखें| क्योंकि बढ़ता क्रिएटिनिन अक्सर किडनी खराबी की वजह बनता है साथ ही यह आपके शरीर में कई और बीमारियों को आमंत्रित करता है| इसको दूर करने के लिए आपको अपने जीवन में कुछ चीज़ों को शामिल करना होगा और कुछ चीज़ों से दूरी बनानी होगी! किडनी का काम: दोस्तों किडनी हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है| अगर किडनी में कुछ समस्या आ जाए तो इसका सीधा असर आपके स्वास्थ पर होता है| अगर हम किडनी के काम के बारें में बात करें तो किडनी का काम शरीर में बन रहे ज़हरीले पदार्थ को शरीर से बाहर करना होता है| किडनी का काम रक्त में जमा गंदगी को साफ़ करना होता है| जब आपकी किडनी नियमति रूप से अपना काम करती रहती है, तो इससे आपका शरीर स्वस्थ रहता है| लेकिन जब आपके शरीर में जरूरत से ज्यादा यूरिक एसिड बढ़ जाता है और आपके लिए आहार से आपका रक्त खराब हो जाता है तो इससे किडनी के काम में दबाव आने लगता है| आपकी किडनी रक्त को सही ढंग से साफ़ कर नहीं पाती और खराब रक्त नसों के माध्यम से पूरे शरीर में बहने लगता है और इसके कारण शरीर में